![]() |
| Advertisement |
ऊधमसिंहनगर में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को उप निदेशक खनन ने बाजपुर में अभियान चलाकर अवैध खनिज का भंडारण करने और कई अनियमितताएं बरतने के आरोप में शारदा स्टोन क्रशर को सीज कर दिया. साथ ही अवैध उप खनिज का भंडारण करने के कारण शारदा स्टोन क्रशर पर खनन विभाग ने 22 लाख 97 हजार रूपयों का जुर्माना भी लगा दिया. उधर अपनी भूमि पर बिना अनुमति के मिट्टी का अवैध खनन करने पर बाजपुर के ग्राम गोबरा के दो भू-स्वामियों पर भी उप निदेशक खनन ने कुल 16 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2RGbBrC

0 comments: