![]() |
| Advertisement |
कोटद्वार भाभर क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीण सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. सरकार से मोटाढाक और उमरावनगर इलाके में बने प्राथमिक चिकित्सालयों में डॉक्टरों की तैनाती की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बड़ी संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेज जल्द से जल्द अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की. महिलाओं का कहना है कि सरकार ने अस्पताल की बिल्डिंग तो बना दी, लेकिन सालों से अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि भाभर क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आबादी को देखते हुए सरकार को भाभर में अलग से संयुक्त चिकित्सालय बनाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2DLuiBG

0 comments: