![]() |
| Advertisement |
उत्तरकाशी में हुई बर्फबारी के बाद से हर्षिल घाटी की खूबसूरती बढ़ गई है. शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्नो स्टॉर्म अभियान के तहत 'व्हेयर ईगल्स डेयर' ग्रुप से जुड़े पर्यटकों ने बर्फ से ढके हर्षिल धराली क्षेत्र में सफारी की. बता दें कि हाल ही में व्हेयर ईगल्स डेयर ग्रुप का आठ सदस्यीय दल हर्षिल वैली के लिए रवाना हुआ था. दल को गंगनानी से आगे गंगोत्री हाईवे पर हिमाच्छादित मिला. इस दौरान बीआरओ के जवानों ने हर्षिल और भैरोंघाटी तक हाईवे से बर्फ हटाकर यातायात बहाल किया. धराली और जांगला के बीच चांगथांग में बड़ा हिमखंड टूट कर गंगोत्री हाईवे पर पसरा हूआ था. उसे भी हटाकर यहां वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ता बनाया गया. बता दें कि इस क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. अगर बर्फबारी के दौरान भी यहां यातायात बाधित न हो और पर्यटन की ढांचागत सुविधाएं मिले, तो बड़ी संख्या में पर्यटकों को यहां आकर्षित किया जा सकता है. बता दें कि रास्ता खुल जाने के बाद से हर्षिल घाटी में पर्यटकों की चहल कदमी बढ़ गई है. पर्यटक खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2DKJmiZ

0 comments: