![]() |
| Advertisement |
बदायूं के रमजानपुर के मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जमकर अश्लील डांस हुआ. इस दौरान जमकर नोट उड़ाए गए. मेला के आयोजन पुलिस के सरक्षण में किया गया. जबकि इन वैरायटी शो की किसी प्रकार की अनुमति प्रदान नहीं की गई थी. दरअसल कस्बा रमजानपुर में हर साल मेले का आयोजन होता है, जो 20 दिनों तक चलता है. यहां जनपद के लोग बड़ी संख्या में मेला देखने आते हैं. लेकिन मेले आयोजक पुलिस के सरक्षण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर वैरायटी शो का आयोजन कर अश्लीलता परोसते हैं और मोटी कमाई करते है. यहां इस कदर अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है हैरानी की बात है कि ऐसे शो में नाबालिक बच्चे भी खूब देख रहे हैं. ग्रामीणों ने आलाधिकारियों से इसकी शिकायत की है.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2WCZnz4

0 comments: