![]() |
| Advertisement |
बागेश्वर के बैजनाथ झील में कुमाऊं का पहला फ्लोटिंग ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. सैलानी ब्रिज से झील के बीचो बीच जाकर वहां की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं. ब्रिज बनने से झील की सुंदरता बढ़ गई है. ब्रिज की खास बात ये है कि नदी के उफान भरते ही ब्रिज भी खुद-ब-खुद ऊपर उठ जाएगा. यह अपनी तरह का कुमाऊं का पहला फ्लोटिंग ब्रिज है. इसे बनाने के पीछे का मकसद अधिक से अधिक सैलानियों को आकर्षित करना है. इससे जिले में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यहां आने वाले सैलानियों को बाबा बैजनाथ के दर्शन के साथ झील में सुकून भरे पल बिताने का भी मौका मिलेगा.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2DKF1MT

0 comments: