![]() |
| Advertisement |
ऋषिकेश में छात्रों को पढ़ाई के लिए देहरादून डोईवाला और नरेंद्र नगर का रुख करना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऋषिकेश का डिग्री कॉलेज प्रदेश का पहला ऑटोनॉमस कॉलेज है जहां छात्रों की सीमित संख्या को ही प्रवेश मिल पाता है. इसीके मद्देनजर ऋषिकेश में चल रहे सेमिनार में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री के सामने यहां एक और कॉलेज खोले जाने की मांग की. इस मांग को स्वीकारते हुए शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिया कि जल्द ही यहां श्री देव सुमन का कैंपस कॉलेज खोला जाएगा. इस कॉलेज के खुल जाने से छात्रों को ऋषिकेश में ही एडमिशन मिल जाया करेगा.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2RqWP3g

0 comments: