![]() |
| Advertisement |
चंपावत जिलें में दो दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पूर्व सीएम हरीश रावत टनकपुर पहुंचे. इस दौरान रावत ने चारधाम के नाम पर बन रही ऑलवेदर सड़क पर सवाल उठाए. पूर्व सीएम रावत ने कहा कि ऑलवेदर सड़क का उद्धघाटन पीएम मोदी ने उनकी सरकार और अध्यक्षता में की थी. यह चारधाम सुधार मार्ग के तौर पर किया गया था. लेकिन अब यह ऑलवेदर सड़क ऑल ठेकेदार सड़क बना दिया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और लोहाघाट विधायक ने सड़क पर धूल उड़ने के सवाल पर मीडिया में अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया था.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2CIGQYK

0 comments: