![]() |
| Advertisement |
हल्द्वानी-सितारगंज से जोड़ने वाली चोरगलिया रोड जबरदस्त अतिक्रमण की चपेट में है. इसे लेकर बुधवार को गौलापार इलाके में रहने वाले लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने गौलापुल पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रेलवे बाजार चौराहे से लेकर रेलवे पटरी तक अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि यातायात व्यवस्था सुरक्षति रहे और गाड़ियां सुगमता से चल सके. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांगें सुनने पहुंचे एसडीएम एपी बाजपेयी को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. हालांकि एसडीएम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2DMdCdn

0 comments: