![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डालनवाला में ठगी का मामला सामने आया है. यहां गुलाब जल की पैकिंग का व्यापार कराने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपयों की ठगी कर ली गई. लोगों से पैसों की ठगी करने के बाद आरोपी ठग अनूप दुबे और संतोष ऑफिस बंद कर फरार हो गए. लोगों को अपने साथ ठगी होने का पता तब चला जब वे व्यापार की ट्रेनिंग और मुनाफे की रकम लेने ईसी रोड पर खोले गए ऑफिस पहुंचे. लेकिन ऑफिस में ताला लटका हुआ था. ठगी का शिकार हुए लोग अब पुलिस के चक्कर काट रहे हैं. ठगी की इस घटना ने एक बार फिर पुलिस के सत्यापन अभियान पर सवाल खड़े कर दिए हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2BDtjCu

0 comments: