![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर शहर के आबादी वाले क्षेत्र में एक गुलदार को देखा गया है. इससे इलाके में भय का माहौल व्याप्त है. जानकारी के अनुसार यहां रोज गुलदार आ रहा है. बता दें कि बुधवार की शाम एजेंसी मोहल्ले में बद्रीनाथ हाईवे स्थित होटल में एक गुलदार घुस गया. यहां होटल में मौजूद एक कुत्ते पर गुलदार ने हमला कर दिया, लेकिन तभी होटलकर्मियों के बाहर आने की आहट सुनकर गुलदार भाग गया. सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर में गुलदार को साफ देखा जा सकता है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2TY8toD

0 comments: