![]() |
| Advertisement |
देहरादून के महराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 15 दिवसीय बॉक्सिंग कैंप लगाया गया है. इसमें बॉक्सिंग फेडरेशन के चीफ कोच सेन्टियागो प्रदेश के बॉक्सिंग खिलाड़ियों और कोच को बॉक्सिंग की बारीकियों से रुबरु करवा रहे हैं. इस बॉक्सिंग कैंप में प्रदेश के अलग-अलग जगह से कोच और खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं. कोच सेन्टियागो बॉक्सिंग में नई तकनीकों और खेल को ज्यादा बेहतर और पेशेवर बनाने की कोचिंग अगले 15 दिनों तक देंगे. खास बात ये है कि सुप्रसिद्ध बॉक्सर मैरीकॉम भी इन्हीं की देख रेख में ट्रेनिंग लेती हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2rfpMVa

0 comments: