![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड में पर्यटन विभाग की लापरवाही के चलते साहसिक खेल अकादमी से युवाओं को लाभ नहीं मिलने की खबर न्यूज़18 पर चलने के बाद विभाग हरकत में आया. करीब 4 सालों से बंद पड़ी राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी के संचालन की राह खुल गई है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर स्पोर्ट्स गोवा के साथ एमओयू होने के बाद अब पर्यटन विभाग जल्द ही वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग टिहरी झील में शुरू करेगा. यानी अब युवाओं को गोवा नहीं जाना पड़ेगा. इसके अलावा इसी अकादमी में वाटर के साथ साथ लैंड और एरो स्पोर्ट्स की भी ट्रेनिंग कराई जाएगी. इससे युवा इन क्षेत्रों में अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2KG9sp7

0 comments: