![]() |
| Advertisement |
फिल्मों का विवादों से हमेशा ही नाता रहा है. इन विवादों को कैसे कम किया जाए इसे लेकर फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने बोर्ड की मंशा साफ की है. उत्तराखंड में कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि (किसी शख्स को उसके उत्कृष्ट काम या समाज में बेहतरीन योगदान देने के लिए ये उपाधि दी जाती है, जिसे ऑनरेरी डिग्री यानी मानद उपाधि भी कहते हैं) से नवाजे गए प्रसून जोशी ने कहा कि फिल्मों के प्रचार और लोगों की भावनाओं से जुड़े विवाद सामने आते हैं, लेकिन इसमें तय करना मुश्किल होता है कि कौन सा विवाद लोगों की भावनाओं से जुड़ा है. प्रसून जोशी ने कहा कि जो भी विवाद समाने आते हैं उनको विवादों से ज्यादा विचार विमर्श से हल किया जाना चाहिए. वहीं केदारनाथ पर बनी फिल्म पर प्रसून जोशी ने कहा कि वो मामला अभी सामने नहीं आया है जब आएगा तो उसका हल भी निकाला जाएगा.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2BDONPA

0 comments: