![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला मुख्यालय पर खाद्य विभाग द्वारा लिए गए सरसों के तेल का सैंपल फेल हो गया है. इस साल होली से पहले एक दुकान से ज्योति किरण सरसों के तेल का सैंपल खाद्य विभाग ने लिया था. इसे राज्य की जांच लैब रुद्रपुर ने पास कर दिया था, लेकिन खाद्य विभाग को जब संतुष्टि नहीं हुई तब उसे जांच के लिए केंद्र की कोलकता लैब में भेजा गया. वहां इस तेल को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है. खाद्य विभाग अब अल्मोड़ा के व्यापारी के साथ हल्द्वानी के डीलर और कोटा (राजस्थान) की कंपनी को पार्टी बनाकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है. इस मामले में 6 माह की सजा और 5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2KGa6mx

0 comments: