![]() |
| Advertisement |
राजधानी के दे रायपुर थाना आज बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के एक साथ पहुंच जाने की वजह से जंग के मैदान में बदल गया. दोनों ही पार्टियों ने नेता पुलिस पर एकतरफ़ा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए आपस में भिड़ गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेतृत्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, देहरादून से मेयर पद के प्रत्याशी रहे दिनेश अग्रवाल और पार्टी प्रवक्ता गरिमा कर रहे थे. बीजेपी कार्यकर्ता उमेश शर्मा काउ के नेतृत्व में आए थे. पुलिस की शिकायत करने पहुंचे दोनों पार्टियों के दल आपस में भिड़ गए तो मर्यादाएं तार-तार कर दी गईं. महिलाओं और पार्टी नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने जमकर गाली-गलौच किया. नेताओं को अपशब्द कहे, धक्का-मुक्की की और घूसे-थप्पड़ चलाए. दोनों ओर से आरोपों के केंद्र में बने रहे पुलिसकर्मी पहले तो संभालते रहे फिर लाठी फटकार कर इन लोगों को तितर-बितर किया.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2KG9TzL

0 comments: