![]() |
| Advertisement |
कोटद्वार के कालागढ़ में मंदिर तोड़ने का विरोध करना स्थानीय लोगों पर भारी पड़ गया. प्रशासन की ओर से मंदिर ध्वस्त करने का विरोध कर रहे 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ये सभी पिछले तीन महीने से कोटद्वार तहसील के चक्कर काट रहे हैं. इन्हें राहत अभी तक नहीं मिल पाई है. मामला सितम्बर माह का है जब प्रशासन और पुलिस की टीम कालागढ़ में बसी सिंचाई विभाग की कॉलोनी ध्वस्त करने पहुंची थी. इस दौरान कई भवन ध्वस्त किए गए. लेकिन जब टीम मंदिर को तोड़ने पहुंची तब लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसके चलते 11 लोगों पर शांति भंग करने के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिए गया. मुकदमे से छुटकारा पाने के लिए कालागढ़वासियों को हर 10 दिन में कोटद्वार एसडीएम कोर्ट में पेश होना पड़ता है. लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी किसी को कोई राहत नहीं मिल पाई है. (कोटद्वार से अनुपम की रिपोर्ट)from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2BDOLXY

0 comments: