![]() |
| Advertisement |
यातायात की समस्या से जूझ रहे दून में वाहन पार्क करने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोग घर से निकलने से पहले ही अपनी मनचाही जगह पर अपनी गाड़ियों के लिए पार्किंग बुक करा सकते हैं. स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहे दून में एमडीडीए जल्द ऑन स्ट्रीट स्मार्ट पार्किंग योजना शुरू करने जा रहा है. इसके तहत आप घर बैठे स्मार्ट पार्किंग एप के जरिए बाजार में पार्किंग बुक करा सकते हैं. पहले चरण में केवल घंटाघर से लेकर राजपुर रोड पर कैनाल रोड वाई जंक्शन तक ये सुविधा मिलेगी. इस रूट पर करीब तीस ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां शुल्क देकर सड़क किनारे वाहन पार्क किया जा सकता है. यहां पर कर्मचारी तैनात रहेंगे. साथ ही आपका वाहन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में भी रहेगा. इसके अलावा प्रत्येक पार्किंग स्थल पर दिव्यांगों के लिए भी जगह आरक्षित रहेगी.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2KG9Y6x

0 comments: