![]() |
| Advertisement |
चमोली में जोरदार सर्दी पड़ रही है. जिले में जहां उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले इलाकों में इसके चलते ठंड बढ़ गई है. सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. जिले की बात करें तो बद्रीनाथ गोरसों व हेमकुंड के साथ ही बैदिनी बुग्याल में जमकर बर्फबारी हो रही है. हिमक्रीडा स्थल औली में भी बर्फवारी होने के चलते एक बार फिर औली पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. बर्फबारी का नजारा पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को खूब लुभा रहा है. पर्यटक प्रकृति की इस खुबसूरती का खूब आनंद ले रहे हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2AyBwHa

0 comments: