![]() |
| Advertisement |
छात्राओं का एक समूह शिक्षा से विहीन सैकड़ों बच्चों को ज्ञान देकर शिक्षा विभाग को आइना दिखा रहा है. यह हाल राजधानी देहरादून से 45 किमी दूर स्थित विकासनगर के घुमंत बस्तियों का है. यहां एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों नौनीहाल शिक्षा से वंचित हैं. हालांकि अब शिक्षा विभाग इन बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था करवाने की बात कह रहा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि अधिकारी की बात धरातल पर भी सच होती दिखेगी ताकि 'सब बढ़ें और सब पढ़ें' का नारा पूरी तरह से साकार हो सके.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2AvLKbu

0 comments: