![]() |
| Advertisement |
पंतनगर के तराई बीज निगम में साल 2015-2016 में हुए 16 करोड़ रुपये के 'गेहूं बीज घोटाले’ की जांच कर रही एसआईटी को टीडीसी के पूर्व कंपनी सचिव और उप मुख्य विपणन अधिकारी के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति मिल गई है. गेहूं बीज घोटाले की जांच कर रही एसआईटी इस मामले में अब तक टीडीसी के मुख्य अभियंता और वरिष्ठ लेखाकार सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बता दे कि गेहूं बीज घोटाले के इस पूरे मामले में बीते वर्ष टीडीसी के पूर्व एमडी और टीडीसी के पांच सेवानिवृत्त अधिकारियों सहति कुल 10 अधिकारियों के खिलाफ पतंनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. एसआईटी जांच में खुलासा हुआ था कि अधिकारियों, कर्मचारियों ने बीज वितरकों के साथ मिलकर बीज को फ्लोर मिलों में खपा दिया था.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2JuqR3B

0 comments: