|
Advertisement |
देश को एक सूत्र में बांधने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उत्तराखंड ने भी नमन किया. राजधानी देहरादून में पटेल पार्क में हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद भी शामिल हुए. सुबह 9:30 बजे घंटाघर के पास सरदार पटेल पार्क में सरदार पटेल की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया और इस अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ में हिस्सा भी लिया. इस कार्यक्रम में सांसद रमेश पोखरियाल निंशक, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत, विधायक हरवंश कपूर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देश निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को याद तो किया ही, यह भी कहा कि उन्हें अब से पहले वह सम्मान नहीं मिल पाया था जिसके वह हक़दार थे. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में वर्तमान प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के योगदान को महत्व दिया. (भारती सकलानी की रिपोर्ट)
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2ze5U8o
Share This
0 comments: