![]() |
| Advertisement |
नैनीताल के रामनगर में जिम कॉर्बेट के जिप्सी संचालकों ने पार्क वार्डन का घेराव कर लॉटरी सिस्टम में रोक लगाने की मांग की है. जिप्सी संचालकों ने निदेशक कार्यालय से लेकर वार्डन कार्यालय तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. जिप्सी संचालक इस साल के लिए सभी 259 जिप्सियों को परमिट देने की मांग कर रहे हैं. लेकिन पार्क प्रशासन ने 250 जिप्सियों को ही परमिट देने का फैसला किया है. 9 जिप्सियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए पार्क प्रशासन ने लॉटरी प्रणाली अपनाने का मन बनाया है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NUAIFh

0 comments: