![]() |
| Advertisement |
निकाय चुनाव में परचम लहराने का दम भर रही समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. मौक़ा तो था पार्टी के मेयर उम्मीदवार के साथ चुनावी रणनीति तैयार करने का लेकिन यहां पार्टी नेता यहां शिकायतें करते ही नज़र आया. पार्टी के देहरादून ज़िलाध्यक्ष गुल्फ़ाम अली ने कहा कि उम्मीदवार उतारने से पहले पार्टी ने न तो उनकी राय ली और न ही जानकारी दी. हालांकि अब अपनी भड़ास निकालने के बाद उन्होंने सभी घोषित प्रत्याशियों का समर्थन करने का ऐलान कर दिया. एक वक्त समाजवादी पार्टी की पहचान रहे पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विनोद बड़थ्वाल की पत्नी आभा बड़थ्वाल लंबे समय बाद पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि पार्टी ऑफ़िस का माहौल ही ऐसा नहीं है कि यहां आया जा सके.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OZxC3y

0 comments: