![]() |
| Advertisement |
रामनगर में निकाय चुनाव में भाजपा की एकमात्र बागी उम्मीदवार ने आलाकमान को बेचैन कर दिया है. बागी ममता गोस्वामी के साथ भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ता और पदाधिकारी जा मिले हैं जिसके बाद यहां डैमेज कंट्रोल को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू पहुंचे. हांलाकि यहां पहुंचे इन नेताओं से मिलने मुट्ठी भर कार्यकर्ता भी नहीं पहुंचे. उसी दौरान पार्टी से असंतुष्ट चल रहे कार्यकर्ताओं ने पैंठ पडाव में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें ममता गोस्वामी का समर्थन करने की बात की गई. हालांकि अजय भट्ट ने दावा कि किसी तरह का कोई असंतोष नहीं है, जो नाराज़ हैं वह भी मान जाएंगे. वहीं दूसरी ओर प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने रामनगर के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को बैठक के लिये काशीपुर आमंत्रित किया है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PvhqGz

0 comments: