![]() |
| Advertisement |
राज्य में चल रही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना और दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार की टीम मंगलवार को देहरादून पहुंचेगी. केंद्रीय टीम ऊर्जा भवन देहरादून में विभागीय आलाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति पर समीक्षा करेगी. केंद्र से आने वाली टीम के सामने अधकचरी तैयारी से न जाया जाए इसलिए यूपीसीएल के एमडी ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों सहित राज्य में बिजली विभाग के सभी जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. यूपीसीएल एमडी बीसीके मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय टीम मंगलवार को देहरादून पहुंचेगी, जिसके लिए प्रदेश के सभी ज़िलों के अधिकारियों से मिलकर यह सुनिश्चित किया गया है कि इन योजनाओं की कार्य प्रगति की रिपोर्ट तैयार की जाए. यह रिपोर्ट मंगलवार को केंद्रीय टीम के सामने रखी जाएगी.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CORU8x

0 comments: