![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड में गाय को भले ही आज राष्ट्र माता घोषित करने के लिए कई संगठन आंदोलन के जरिए मांग कर रहे हो, लेकिन धर्म की नगरी मानी जाने वाली तीर्थनगरी ऋषिकेश में सैकड़ों की तादात में लावारिस गाय और गोवंश कूड़ा और हानिकारक प्लास्टिक खाकर अपना जीवन जी रहे हैं. ऋषिकेश में इन गायों और गोवंश के संरक्षण के लिए किसी भी धार्मिक संगठन ने ऐसी गौशाला नहीं बनाई और ना ही प्रशासन ने कांजी हाउस बनवाया. ऐसे में शहर में लावारिस घूम रही गायों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे जहां हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. वहीं ये लावारिस गोवंश कई लोगों पर हमला कर घायल भी कर देते हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2SwcNLg

0 comments: