|
Advertisement |
साढ़े तीन साल तक उत्तराखंड के राज्यपाल रहे डॉक्टर केके पॉल ने शुक्रवार को राजभवन को अलविदा कह दिया. केके पॉल ने शुक्रवार को राजभवन देहरादून से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किया. निवर्तमान राज्यपाल डॉक्टर केके पॉल को राजभवन में भारतीय सेना की 21वीं मद्रास रेजिमेण्ट की टुकड़ी ने सलामी दी. जीटीसी हैलिपैड पर पीएसी की 40वीं वाहिनी ने सलामी देकर उनको विदा किया. विदाई के दौरान केके पॉल ने राजभवन के एक-एक कर्मचारी से मुलाकात की. विदाई समारोह में उत्तराखंड के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला, गढ़वाल कमिश्नर शैलेश बगोली, एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा, SDM डोईवाला कुसुम चौहान के अलावा राजभवन से जुड़े अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. केके पॉल ने उत्तराखंड के राज्यपाल के कार्यकाल को गौरव की अनुभूति बताया. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की बहुत संभावनाएं हैं. राज्य के बनने के बाद उत्तराखंड में हर क्षेत्र में तरक्की की है. नई राज्यपाल नियुक्ति की गई बेबी रानी मौर्या रविवार 26 अगस्त को शपथ लेंगी. हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस राजीव शर्मा उन्हें शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर राजभवन में युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2wlrNkI
Share This
0 comments: