![]() |
| Advertisement |
समाजवादी पार्टी के उत्साही कार्यकर्ताओं की वजह से आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही फंस गए. रुद्रपुर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फ्लीट को सपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों ने बाधित कर दिया. सपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्धारित रूट पर अपने वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर दिया था. इसके चलते अखिलेश यादव का फ़्लीट बाधित हो गई और अखिलेश यादव को अपनी गाड़ी में बैठकर 10 मिनट तक रास्ता खुलने का इंतजार करना पड़ा. मौके पर कमांडोज़ और पुलिस के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद रास्ते में लगी आड़ी-तिरछी गाड़ियों को काफ़ी मशक्कत के बाद हटाया और तब कहीं अखिलेश यादव की गाड़ी निकल पाई. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी. हालांकि लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कुछ साफ़ नहीं कहा और कहा कि यह उस समय बनने वाले गठबंधन पर निर्भर करेगा.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2wst8XS

0 comments: