|
Advertisement |
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को मुंबई में व्यवसायियों से मुलाकात कर उन्हें उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने और निवेश के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि मुंबई के व्यवसायियों ने ऑटोमोबाइल, आईटी और पर्यटन में 13 ज़िलों में 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन में भागीदारी की इच्छा जताई. बता दें कि अक्टूबर में राज्य में इन्वेस्टर मीट (निवेश सम्मेलन) होना है. इसके लिए ही मुख्यमंत्री और राज्य के मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी मुंबई और दिल्ली में निवेशकों से मिल रहे हैं. आज मुंबई में संभावित निवेशकों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री कल दिल्ली में संभावित निवेशकों से मिलेंगे. सम्मेलन में भारत के तमाम राज्यों के अलावा विदेशों से भी निवेशकों को लाने का प्रयास किया जा रहा है. न्यूज़ 18 संवाददाता प्रशांत पांडेय ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड में निवेश के बेहतर माहौल को देखते हुए निवेशक ज़रूर राज्य में आना चाहेंगे.
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2wqLGrk
Share This
0 comments: