![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड में पॉलीथीन के इस्तेमाल पर एक अगस्त से पूरी तरह प्रतिबंध लग गया है. इसका ऐलान कई महीने पहले ही कर दिया गया था और स्थानीय स्तर पर प्रशासन लगातार इसके ख़िलाफ़ अभियान भी चला रहा था. मुख्यमंत्री ने खुद भी कई बार कहा था कि 31 अगस्त के बाद पॉलीथीन का उपयोग पूरी तरह बंद हो जाएगा और इससे पहले इसके स्टॉक को ख़त्म कर देना चाहिए. लेकिन सरकार की लगातार चेतावनियों के बावजूद राज्य में पॉलीथीन का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. ख़ासकर रेहड़ी-ठेली पर अब भी सिर्फ़ पॉलीथीन में ही सामान दिया जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि लोग सामान लेने के लिए अपने साथ थैलियां नहीं ला रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें मजबूरन पॉलीथीन में सामान देना पड़ रहा है. उधर नगर पालिका प्रशासन का दावा है कि पॉलीथीन पर प्रतिबंध को मजबूती से लागू किया जा रहा है. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है जो पॉलीथीन के इस्तेमाल के ख़िलाफ़ लगातार अभियान चला रही है. हालांकि ज़मीन पर प्रशासन के दावों में असर नहीं दिख रहा. (मुकेश भट्ट की रिपोर्ट)from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NsBxAW

0 comments: