|
Advertisement |
सरोवर नगरी नैनीताल की मशहूर लोअर मालरोड को ढहे 10 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उसे बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. इसके विरोध में कांग्रेस ने आज एक प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष समेत शहर के सभी कांग्रेसी मालरोड पर ही धरने पर बैठ गए. कांग्रेस नेताओं ने मालरोड के बहाने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य की बीजेपी सरकार उत्तराखण्ड के पर्यटन को खत्म करने में लगी है. नेता विपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि आपदा जैसे हालात में सरकार इस बात का इंतजार कर रही है कि टेंडर किया जाए. कांग्रेस ने स्थानीय विधायक और सांसद भगत सिंह कोश्यारी पर आरोप भी लगाया कि वे शहर की समस्याओं के प्रति गम्भीर नहीं है और अब तक इस स्थान तक नहीं पहुंचे. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि वह उस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगी और सीधे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से स्पष्टीकरण मांगेंगी. (वीरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट)
from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2NCEMpm
Share This
0 comments: