![]() |
| Advertisement |
मसूरी के ऊंचाई वाले इलाके लालटिब्बा में आज सुबह से ही जमकर बर्फ़बारी हुई है. पिछले कुछ वक्त से मसूरी में बर्फ़ न पड़ने से यहां आ रहे पर्यटकों को निराश लौटना पड़ रहा था. लालटिब्बा में पहले भी बर्फ़बारी हुई थी इसलिए बर्फ़ देखने के इरादे से सुबह से ही सैलानी यहां पहुंचने शुरू हो गए थे. आज लालटिब्बा तक आना इन पर्यटकों के लिए सफल हो गया. हिमपात के बाद शहर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. बर्फ देखने आए सैलानी बेहद खुश भी नज़र आए. न्यूज़ 18 संवाददाता ने बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठा रहे कुछ लोगों से बात की...from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2FGQQFR

0 comments: