![]() |
| Advertisement |
टिहरी जिले का पर्यटक नगरी धनोल्टी इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पर्यटक नगरी धनोल्टी में पारा माइनस 5 डिग्री तक चला गया है. पानी के पाइपों में भी बर्फ जम चुकी है. वहीं कुदरती नाले भी बर्फ में तब्दील हो गए हैं. अब यहां पेयजल संकट पैदा हो गया है और लोग आग जलाकर किसी तरह कड़ाके की ठंड से बच रहे हैं. टिहरी मसूरी मोटरमार्ग पूरी तरह पाले की चपेट में है. मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को हर वक्त हादसे का डर बना रहता है. कई दफा वाहन पाले की चपेट में आकर फिसल जाते हैं. दो पहिया गाड़ी चलाने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. प्रशासन द्वारा जगह जगह पाले में वाहन चलाने में सावधानी बरतने के साइन बोल्ड लगाए गए हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2FbYFmD

0 comments: