![]() |
| Advertisement |
शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 14 सदस्यीय मोटर बाइक रेस का एक ग्रुप बद्रीनाथ, नीति घाटी और माना के लिए रवाना हुआ. ग्रुप में गुजरात, साउथ इंडिया, पंजाब, उत्तराखंड के बाइकर्स शामिल हैं. देहरादून में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बाइकर्स के इस ग्रुप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बाइकर्स के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी शीघ्र ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाइकर्स को आमंत्रित करने वाली है. 14 सदस्यीय बाइकर्स का यह ग्रुप 5 दिन के अपने अभियान के तहत बद्रीनाथ नीति घाटी और माना तक का भ्रमण करेगा. अभियान में शामिल बाइकर्स ने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2FbXSCb

0 comments: