![]() |
| Advertisement |
बीते दो दिनों में लगातार करीब 40 घंटों की भारी बर्फबारी के बाद आज सोमवार को केदारनाथ में चटक धूप से केदारपुरी फिर खिल गई. केदारनाथ में मौसम साफ होने के बाद पुनर्निर्माण कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है. केदारपुरी में 4 फीट बर्फ जमने के कारण पारा शून्य से 5 डिग्री नीचे पहुंच गया था. इस कारण केदारनाथ में पीने का पानी तक जम गया था. इससे केदारपुरी पुनर्निर्माण कर्मचारियों के सामने बड़ी दिक्कतें आने लगी थीं, लेकिन अब मौसम साफ होने के बाद केदारपुरी में जनजीवन सामान्य होने लगा है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2Fd5uoi

0 comments: