![]() |
| Advertisement |
एटा महोत्सव में बालीवुड गायक कैलाश खेर का जादू लोगों के सर चढ़कर खूब बोला. इस दौरान सूफी गायक कैलाश के गानों पर एटावासी जमकर झूमें. सूफी गायक ने जब सूफियाना अंदाज में गाना शुरू किया तो पूरा माहौल संगीतमय हो गया. कैलाश के गीतों पर मस्ती का सुरूर कुछ ऐसा छाया कि युवा भी थिरकने को मजबूर हो गए. कैलाश ने बिस्मिल्लाह तेरे नाम, ओह जोवन छलिये, ब-बम बम लहरी और अल्लाह के बन्दे हम जैसे कई सुपरहिट गाने गाए. समारोह के दौरान आलम ये था कि कैलाश के गीतों और उनकी एक झलक के लिए लोगों में भारी दीवानगी देखने को मिली. खचाखच भरे पंडाल में लोगों ने उनकी गायिकी का जमकर लुत्फ उठाया. वहीं, इस दौरान कैलाश के साथ सेल्फी लेने के लिए युवाओं में होड़ मच गई.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Rd21Yi

0 comments: