![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में से एक नैनीताल के मौसम में रविवार को दिन के बाद से बदलाव आने लगा है. स्नो व्यू वाले इलाके में कुछ देर हल्की बर्फबारी के नजारे भी देखने को मिले. यह नजारा देखकर यहां आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए. इसके बाद सोमवार को रिमझिम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम में आए इस बदलाव का लुत्फ पर्यटक उठाते हुए दिखे. हालांकि पर्यटक इस उम्मीद में हैं कि नैनीताल में बर्फबारी भारी मात्रा में होगी ताकि उनके नैनीताल के सफर में चार चांद लग जाएं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2FdhTIM

0 comments: