![]() |
| Advertisement |
एक समय अपनी बेशुमार खेती और उपजाऊ भूमि के लिए पहचान रखने वाले कोटद्वार के भाभर क्षेत्र में खेती लगातार घटती जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक पिछले 10 सालों में फसलों के उत्पादन में 50 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, कोटद्वार भाभर के जशोधरपुर इलाके में इंगट और सरिया बनाने की डेढ़ दर्जन से ज्यादा फैक्ट्रियां मौजूद हैं, जिनसे दिन-रात निकलता जहरीला धुआंं आसपास के वातावरण को प्रदूषित कर रहा है. वहीं फैक्ट्रियों से निकलने वाली गंदगी बरसात के दिनों में पानी में घुलकर खेतों में पहुंच जाती है. इससे जमीन की उर्वरा शक्ति और फसलों की गुणवत्ता में काफी कमी आ चुकी है. फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले धुएं से ग्रामीणों को सांस और त्वचा संबंधी कई बीमारियों ने जकड़ लिया है. इसके खिलाफ ग्रामीण कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2Hwg9MJ

0 comments: