![]() |
| Advertisement |
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. इनमें मस्ती की भी तस्वीरें हैं, ख़ुशी की भी और परेशानी की भी. लेकिन अब जो वीडियो आप देख रहे हैं यह सबसे अनोखा है. आज शादी के लिए शुभ मुहुर्त है और बर्फ़बारी भी है. बर्फ़बारी की वजह से सड़कें बंद हो गई हैं लेकिन इस वजह से शादी तो नहीं टाली जा सकती न. शिव-पार्वती के विवाह स्थल रुद्रप्रयाग के त्रिजुगीनारायण में बर्फ़बारी के बीच एक युवक को पैदल ही बारात लेकर जाना पड़ा और फिर दुल्हन भी बर्फ़ में पैर गाड़ते हुए बारात के साथ पैदल ही चली अपने नए घर.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2MvlR04

0 comments: