![]() |
| Advertisement |
जनपद चमोली में देर रात से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है. निचले इलाकों में जहां रूक रूक कर बारिश हो रही है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो रहा है. जिले के उंचाई वाले इलाकों में बद्रीनाथ, औली, हेमकुंड साहिब क्षेत्र के अलावा, जो ऊपरी क्षेत्रों के बसावटी गांव हैं उन गावों में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. ये बर्फबारी और बारिश फसलों के लिए वरदान मानी जा रही है. यदि यह सिलसिला इसी तरह से जारी रहता है तो इससे न सिर्फ जनपद में और भी अधिक कड़ाके की ठंड पड़ेगी बल्कि आम जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2U8yTDo

0 comments: