![]() |
| Advertisement |
रुड़की में औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर, झबरेड़ा, लंढोरा में कई फैक्ट्रियां मानकों के अनुरूप नहीं चल रही हैं. इन पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने कार्रवाई भी की है. लेकिन इसके बावजूद अभी भी कई फैक्ट्रियां ऐसी हैं, जो मानकों को पूरा नहीं कर रही हैं. आपको बता दें कि इन फैक्ट्रियों से जो केमिकल युक्त पानी निकलता है, वो खेतों में जाता है. इससे किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से वार्ता की है. लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया. जब इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी सिंह से कहा गया तब उन्होंने निरीक्षण कराने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि यदि यह सही है तब सख्त कार्रवाई की जाएगी.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2DryiXR

0 comments: