![]() |
| Advertisement |
पुलिस ने पौड़ी गढ़वाल के डिप्टीधारा स्थित पीडब्लूडी कॉलोनी में एक युवक का शव बरामद किया है. परिजनों की सूचना पर कॉलोनी के बॉथरूम में लगाए गए फंदे पर लटकते मिले शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. पेशे से वाहन चालक मृतक मूल रूप से बिजनौर जिले के थाना किरतपुर का निवासी था. वह अपने परिजनों के साथ इसी कॉलोनी में रहता था. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तनाव में था और बिजनौर गए परिजन जब घर लौटे तब उन्हें इस घटना का पता चला.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2Sc0ZAq

0 comments: