![]() |
| Advertisement |
चमोली में स्थित भविष्यबद्री में बर्फबारी में फंसे साधु को SDRF की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. भारी बर्फबारी के कारण यह साधु भविष्यबद्री में अपनी कुटिया में फंस गए थे. मूल रूप से अहमदाबाद के रहने वाले 45 वर्षीय स्वामी परस्वानन्द को SDRF की नौ सदस्यीय टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करने सफलता पाई. बता दें कि भविष्य बद्री मंदिर जोशीमठ से करीब 17 किलोमीटर दूर स्थित है. धौलीगंगा नदी के ऊपर 3 किलोमीटर के ट्रैक के जरिए यहां तक पहुंचा जा सकता है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2HwnOuo

0 comments: