![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीरपुर में ध्वस्त हुए मोटर पुल की जगह लोक निर्माण विभाग द्वारा वैली ब्रिज लॉन्च कर दिया गया है. 36 मीटर स्पान के वैली ब्रिज पर डेक प्लेट लगाने का काम शुरू हो गया है. अगर बारिश ने रुकावट नहीं डाली, तो उम्मीद है कि इस हफ्ते के अंत तक पुल पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा. पुल के अभाव में स्थानीय लोगों को सात से आठ किलोमीटर का अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ बच्चों की स्कूलिंग भी इससे प्रभावित हो रही है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2FGQWgH

0 comments: