![]() |
| Advertisement |
मसूरी शहर के मैसानिक बस अड्डे के निकट एक कार सड़क से 50 फीट नीचे एक घर की छत पर गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन कार सवार लोग कार छोड़कर भाग चुके थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. कार सवार कौन लोग थे, कहां से आए थे, कार का मालिक कौन था, इन सबके बारे में फिलहाल पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है. दीपक सक्सेना नामक प्रत्क्षदर्शी ने कहा कि उन्होंने झांका तो देखा कि गाड़ी गिरी हुई है. जब वे गाड़ी के पास पहुंचे तब गाड़ी की लाइट जल रही थी. उन्होंने कहा कि जब गाड़ी से धुआं निकल रहा था तब उन्होंने गाड़ी में लगी चाभी से गाड़ी को बंद कर पुलिस को सूचना दी. वहीं कुलड़ी पुलिस चौकी के एसआई योगेश कुमार ने कहा कि तलाशी लेने पर गाड़ी में कोई नहीं मिला. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही पता चल जाएगा कि गाड़ी किसकी है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2RGboVm

0 comments: