![]() |
| Advertisement |
हिमालय की गोद में समुद्रतल से 3584 मीटर ऊंचाई पर स्थित बाबा केदार के धाम केदारनाथ में सोमवार दोपहर 1 बजे से भारी बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ में 3 फीट से भी ज्यादा बर्फबारी होने से पूरी केदारपुरी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. केदारनाथ का तापमान शून्य से नीचे माइनस 10 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में पीने का पानी तक केदारनाथ में जम चुका है. इस कारण केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य में मजदूरों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. केदारपुरी में मकानों की छत और रास्तों में 3 फीट से भी ज्यादा बर्फ जम गई है. इसके बावजूद केदारनाथ में मजदूर पुनर्निर्माण की सामग्री केदारनाथ तक पहुंचाने में लगे हुए हैं. पुनर्निर्माण कर्मियों का कहना है जैसे ही बर्फबारी समाप्त होगी और मौसम साफ होगा दोबारा तेज गति से काम शुरू हो जाएगा.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2U6FNcd

0 comments: