![]() |
| Advertisement |
पेयजल निगम के कर्मचारियों ने तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ सोमवार से प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इससे पहले पेयजल निगम के कर्मचारी अपनी एक सूत्री मांग को लेकर तीन दिन से कार्य बहिष्कार कर रहे थे, लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर अब कर्मियों ने साफ कर दिया है कि पूरा वेतन मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. जल निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रवीन रावत ने कहा कि जब वेतन ही नहीं मिलेगा, तब काम भी नहीं करेंगे. बता दें कि जल निगम वर्तमान में गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है. कमाई व वेतन अंतर के भुगतान से जुड़ी कई फाइलें संबंधित विभाग में यूं ही पड़ी हुई हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2Fet0RE

0 comments: