![]() |
| Advertisement |
प्रयागराज कुम्भ मेला खूंखार अपराधी बावरियों के निशाने पर आ गया है. कुम्भ मेला क्षेत्र में तीस से अधिक बावरियां आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए पहुंच चुके हैं. जिसका खुलासा कानपुर में गिरफ्तार बावरियों के गैंग ने किया है. कानपुर में पुलिस ने बावरियां गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो लग्जरी कारों में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे. जिनके पास से लोहे की तीन रॉड और नशे का पाउडर बरामद हुआ है. गिरफ्तार बावरियों में छह पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार बावरियां गिरोह मेलों में वारदातों को अंजाम देने के लिए जा रहे थे.from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2B8PqAn

0 comments: