![]() |
| Advertisement |
उत्तराखंड में योग नगरी ऋषिकेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली और टिहरी-पौड़ी-देहरादून को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित जानकी पुल का कार्य साल 2016 से बंद पड़ा है. बता दें कि वर्ष 2013 में 35 करोड़ 45 लाख 53 हजार रुपए की लागत में यह पुल स्वीकृत हुआ था. जानकी पुल पर वर्ष 2016 तक कुल 32 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. कार्य बंद होने के बाद समय बढ़ने के साथ ही जानकी सेतु की लागत भी 35 करोड़ से बढ़कर 50 करोड़ तक पहुंच चुकी है. लोक निमार्ण विभाग नरेन्द्रनगर द्वारा जानकी सेतु का निर्माण कार्य हिलवेज कंपनी को दिया गया था. काम 2016 में ही पूरा होना था, लेकिन इस बीच विभाग और निर्माण कंपनी के सुस्त रवैये और राजनीतिक कारणों के कारण साइट पर केवल पुल के पिलर ही दिखते हैं. वहीं कार्य समाप्ति की तिथि से दो बार तारीख आगे बढ़ चुकी है.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2N1wDxG

0 comments: