![]() |
| Advertisement |
ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के अर्पित बड़थ्वाल ने उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल 98.60 प्रतिशत नंबर के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. अपनी सफलता का श्रेय अर्पित ने अपने गुरुजनों और परिजनों को दिया है. भविष्य में अर्पित टीचर बनना चाहते हैं. वह रोज़ दो घंटे पढ़ाई को देते थे. हालांकि परीक्षाओं के समय थोड़ा समय बढ़ा दिया था. अर्पित कहते हैं कि मेहनत के साथ-साथ किस्मत का साथ होना भी ज़रूरी होता है, सिर्फ़ मेहनत से ही सफलता हासिल नहीं हो पाती. अर्पित के पिता पीडब्ल्यूडी में क्लर्क हैं और माता किरन गृहणी हैं. अर्पित के पिता ने बताया कि अर्पित का यह परीक्षा परिणाम स्वयं की मेहनत का परिणाम है, उसने कहीं भी ट्यूशन नहीं ली और गुरुजनों का भी आशीर्वाद उस पर बना रहा.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2HLbF2X

0 comments: